सरना कोड की माँग को लेकर आगामी 30 दिसंबर को भारत बंद कार्यक्रम के तहत केंद्रीय सरना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रतिनिधिमंडल हजारीबाग जिला का दौरा किया जिसमें हजारीबाग के सरहुल मैदान धुमकुड़िया में आयोजित बैठक में भाग लिया बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग जिला सरना समिति के अध्यक्ष महेंद्र बेक ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की उपस्थित हुए केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि 30 दिसंबर 2023 को भारत बंद को सफल बनाने को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान सालखन मुर्मू के अगुवाई में सरना कोड लागू करने के लिए लोग एकजुट हो रहे हैं।

13 दिसंबर को गुमला 14 को लोहरदगा जिला 15 दिसंबर को खूंटी 16 दिसंबर को रांची एवं 17 दिसंबर को हजारीबाग जिला में जागरूकता अभियान चलाया गया सरना कोड को लेकर लोग जागरुक हो रहे हैं। एवं सभी जगह से जोरदार समर्थन मिल रहा है ।
सालखन मुर्मू के नेतृत्व पर लोगों को विश्वास बढ़ा है लोग अपनी धर्म संस्कृति बचाने और एकजुट दिखाने के लिए आगे आ रहे हैं हजारीबाग जिला सरना समिति के अध्यक्ष महेंद्र बेक ने कहा कि सरना कोड आदिवासियों का अस्तित्व से जुड़ा हुआ है बहुत लंबे अरसे से आदिवासी सरना कोड की लड़ाई लड़ रहे हैं 1951 तक आदिवासी का धार्मिक कालम था।
इसे षड्यंत्र के तहत हटाया गया है सरना कोड लड़ाई से ही जीता जा सकता है भारत बंद के लिए उन्होंने भी समर्थन दिया।
मौके पर केंद्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा हजारीबाग सरना समिति के महासचिव मनोज टुडू संरक्षक बंधन लकडा सेंगेल अभियान के आनंद टुडू, लाजमी सोरेन, हजारीबाग सरना समिति के बरसी तिर्की, संगीता कच्छप, राजू बेक, रतन केरकेट्टा एवं अन्य उपस्थित थे।