झारखण्ड अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य इकाई द्वारा वेतनमान सहित अन्य मांगो को लेकर राजभवन के समक्ष” घेरा डालो – डेरा डालो” कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री के विशेष दूत बनकर गिरीडीह के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पहुँचे विधायक सुदिव्य कुमार सोनु ने सहायक अध्यापकों को आश्वस्त किया कि 14 दिसम्बर 2021 को दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के साथ तय समझौते का अनुपालन एवं सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावाली 2021 को संशोधन किया जाएगा । उन्होनें कहा कि 10 जनवरी तक शिक्षा सचिव से वार्ता उपरांत वेतनमान सहित अन्य मांगो को लेकर असहमति के स्थिति मे मुख्यमंत्री से संघर्ष मोर्चा की वार्ता की जाएगी।
14 जनवरी 2021 तय समझौता-
सरकार समझौते के अनुरूप वेतनमान के समतुल्य मानदेय पर विचार कर सकती है सहायक अध्यापक सरकार के वादे के अनुसार वेतनमान मांग रही है । भविष्य सुरक्षा को लेकर समझौते के अनुसार ईपीएफ एवं कल्याण कोष पर अंतिम निर्णय। सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावाली को संशोधन कर शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापकों के मानदेय 4% वार्षिक वृद्धि, सेवा पुस्तिका एवं अनुकम्पा को लचीला किया जा सकता है ।
संगठन सेवानिवृत्त 65 वर्ष करने के साथ वेतनमान एवं राज्यकर्मी का दर्जा पर माननीय मुख्यमंत्री से सकारात्मक परिणाम की मांग कर रहे है। संघर्ष मोर्चा के राज्य प्रतिनिधि मो सिद्दीक शेख ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि विधायक सुदिव्य कुमार सोनु के पहल के बाद मुख्यमंत्री आवास के समक्ष कल 28 दिसम्बर से प्रारंभ”घेरा डालो ,डेरा डालो ” कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है ,वेतनमान सहित अन्य मांगो को लेकर सकारात्मक पहल ना होने पर पुनः प्रारंभ किया जाएगा ।
कार्यक्रम को सफल करने को लेकर विनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, विनोद तिवारी, सिद्दीकी शेख, ऋषिकेश पाठक,प्रधुमन कुमार सिंह, विकास कुमार चौधरी, सुमन कुमार सिंह ,नरोत्तम सिंह मुंडा, जयारानी ,नेली लुकस , बैधनाथ महतो मुख्य रूप शामिल थे।