उर्दू शिक्षकों को भी मिलेगा अब सभी विषयों के जैसा समान वेतनमान ।

Spread the love

राज्य में उर्दू शिक्षकों के पद को विमुक्त करने के बाद शिक्षकों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। इसी को लेकर आज मंत्री हफीजुल हसन ने कहा इंटरमीडिएट उर्दू प्रशिक्षित आध्यापक के पद को विमुक्त किया गया है जिसे अब इंटरमीडिएट प्रशिक्षित अध्यापक कर अपग्रेड किया गया है ।

जो उर्दू मद में आया करता था जो अब उन्हें भी सामान्य शिक्षक बहाली में लाया गया है जिसे मुख्य स्थान देते हुए उन्हें भी अब मुख्य परीक्षा देकर ही शिक्षक बनने का रास्ता साफ किया गया है बहुत जल्द सभी का योजना मद से हटाकर गैर योजना मद में शामिल किया गया है जिसपर फैसला कैबिनेट ने लिया था।

राज्य में होने वाले 56000 शिक्षकों के बहाली में शामिल होंगे यह शिक्षक हर शिक्षको का वेतन सामान्य किया गया है इसका फायदा सभी शिक्षकों को एक समान देने का सरकार ने पहल किया है। अब हर विषयो के शिक्षकों को सामान्य वेतनमान दिया जाएगा जीतने वेतन इतिहास, साहित्य विषय वालो को मिलता है उतना वेतन उर्दू शिक्षको को मिलेगा।

Leave a Reply