जमीन घोटाला मामले में ईडी ने सीएम को फिर भेजा समन, 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच उपस्थित होने को कहा।

Spread the love

जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी )ने सीएम हेमंत सोरेन को फिर समन भेजा हैं. ईडी ने सोमवार को सीएम को पत्र भेजकर 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच उपस्थित होने को कहा. गौरतलब हैं कि बीते 20 जनवरी को ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन से उनके आवास पर जाकर सात घंटे तक पूछताछ की थी. ईडी के अधिकारियों ने सीएम आवास में एक अलग कमरे में मुख्यमंत्री हेमंत से मामले में पूछताछ की थी. इस दौरान राजधानी रांची सहित दिल्ली और कई राज्यों से आए ईडी के अधिकारी इस पूछताछ का हिस्सा रहे थे. ईडी के अधिकारी कई दस्तावेज और फाइल लेकर सीएम आवास पहुंचे थे. साथ हीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट लेकर भी ईडी के अधिकारी पंहुचे थे. ईडी ने पहले से ही करीब 50 सवालों का ईडी ने लिस्ट बना रखा था।

Leave a Reply