ईडी ने सीएम को कब-कब बुलाया बयान लेने के लिए।

Spread the love

जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन का बयान लेने के लिए पहला समन जारी कर 14 अगस्त 2023 को बुलाया था. दूसरा समन जारी कर 24 अगस्त, तीसरे समन पर 9 सितंबर, चौथे समन पर 23 सितंबर, पांचवें समन पर 4 अक्टूबर और छठे समन पर 12 दिसंबर को बुलाया था. लेकिन सांतवे समन का तरीका बदल गया. ईडी ने सीएम से कह दिया कि आप 30 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच बयान दर्ज कराने के लिए ईडी दफ्तर आएं या खुद जगह तय करें.लेकिन आठवीं बार ईडी ने 13 जनवरी को पत्र जारी कर स्पष्ट कर दिया कि अगर 16 से 20 जनवरी के बीच आप नहीं आते हैं तो टीम को खुद आपके पास आना पड़ेगा. अब एक बार फिर से ईडी ने 27 से 31 जनवरी के बीच बुलाया हैं।

Leave a Reply