मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने मॉनसून सत्र के विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा परिसर से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जागरूकता हेतु झारखंड विधान सभा परिसर से एलईडी युक्त प्रचार-प्रसार वाहनों के परिचालन का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।

इस मौके पर झारखंड विधान सभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, विभागीय मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री हफिजुल हसन अंसारी एवं अन्य विधायकगण मौजूद रहे।
