राजभवन, सीएम आवास और ईडी ऑफिस के पास धारा 144 लागू।

Spread the love

रांची: राजभवन, सीएम आवास और ईडी ऑफिस के पास धारा 144 लागू कर दी गई है. इसको लेकर मंगलवार को सदर एसडीओ ने आदेश जारी किया है. धारा 144 दिन के दस बजे से रात के दस बजे तक लागू किया गया है. जारी आदेश में कहा गया हैं कि इन स्थानों पर संगठनों, दलों द्वारा धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैंक किए जाने की सूचना है. इस प्रकार के कार्यक्रमों से सरकारी काम-काज में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बाधित होने और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने तथा लोक परिशांति भंग होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

इन जगहों पर निषेधाज्ञा जारी जारी किया गया है:-

1-मुख्यमंत्री आवास के चाहरदीवारी से 100 मीटर की परिधि में.

2- राजभवन के चाहरदीवारी से 100 मीटर की परिधि में.

3-प्रवर्तन निदेशालय, डोरण्डा, के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि में।

Leave a Reply