चान्हो प्रखंड के सिलागाई गांव में स्थित अमर शहीद वीर बुधु भगत के जन्मस्थली एवं आदिवासियों के धर्मस्थल वीर पानी में एकलव्य आवासीय विद्यालय बनाये जाने का विरोध करने के सम्बन्ध पूर्व मंत्री देव कुमार धान के विरुद्ध झूठा प्राथमिकी दर्ज की गई थी

इस सम्बन्ध में श्री देवकुमार धान समेत आदिवासी समाज का कहना था कि एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण यहां ना करके कहीं और किया जाए क्योंकि यह स्थल अमर शहीद वीर-बुधु भगत की जन्म स्थल एवं उनका कर्म स्थल है साथ ही वहां आदिवासियों का प्राचीन पूजा स्थल वीर पानी अवस्थित है ।इस झूठा केस के संबंध में 2 नवम्बर 2024 को पूर्व मंत्री श्री देवकुमार धान ने कोर्ट में सरेन्डर किया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
