ईडी की टीम आज से अगले पांच दिनों तक पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से करेगी पूछताछ।

Spread the love

जमीन बी घोटाले के आरोप में जेल में बंद राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से ईडी आज ( शनिवार) से अगले पांच दिनों तक पूछताछ करेगी. ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया था. वहीं गिरफ्तारी के बाद एक फ़रवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने मामले में सुनवाई के बाद दो फ़रवरी को फैसला सुनाया. कोर्ट ने तीन फ़रवरी से पांच दिनों तक के हेमंत सोरेन को ईडी रिमांड पर भेजा दिया हैं. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद हेमंत सोरेन को ईडी शनिवार को अपने कब्जे में लेगी।

पांच दिनों की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा.पुलिस रिमांड के दौरान हेमंत सोरेन का मेडिकल चेकअप कराते रहने का निर्देश दिया गया है. किसी तरह की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना नहीं करने का भी निर्देश है.पूछताछ के दौरान हेमंत सोरेन को अपने परिवार के सदस्य और अपने वकील से मुलाकात करने की छूट दी है.मुलाकात की अवधि 30 मिनट होगी।

पीएमएलए कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गयी है:-

हेमंत सोरेन की ओर से भी दो फ़रवरी को पीएमएलए कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गयी है. जिसमे सुरक्षा कारणों से पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को कैंप जेल में रखने की अनुमति मांगी गयी है.आज ईडी कोर्ट इस मामले में फैसला सुनाएगा. वहीं कैंप जेल में हेमंत सोरेन को रखने का ईडी विरोध कर रही है. ईडी ने कहा कि उन्हें आखिर कैंप जेल में क्यों रखा जाए. क्या होटवार जेल की सुरक्षा भगवान भरोसे है? पूर्व सीएम मधु कोड़ा को कैंप जेल में नहीं रखा गया था. वो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए थे. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी भ्रष्टाचार के आरोप में हुई है।

Leave a Reply