मोराहबादी मैदान में जुटे कुड़मी समाज, जानें क्यों।

Spread the love

रांची के मोराहबादी मैदान में कुड़मी समाज को एसटी में शामिल कराने  मांग को लेकर कुड़मी समाज ने हुंकार महारैली आयोजन किया। जिसमें राज्य भर के कुड़मी समाज के लोग ढोल नगाड़ा के साथ शामिल हुए।

शीतल ओहदार ने कहा कि कुड़मी को एसटी सूचीबद्ध कराना होगा और कुड़माली भाषा को आठवी अनुसूची में शामिल करना होगा.कुड़मी समाज लम्बे समय से एसटी अनुसूचि में सूचीबद्ध करने की मांग कर रहे हैं.कुड़मी समाज को आदिवासी समाज जैसे हक अधिकार देना होगा।

आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगे।
केंद्रीय सरकार और झारखंड सरकार कु़डमी पर विचार करे।और झारखण्ड सरकार को आने वाले विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकेंगे केंद्र सरकार कुड़मी समाज को हल्का में नहीं ले।

Leave a Reply