बड़कागांव- बजट सत्र के दौरान अंबाजीत एवं मोतरा के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को विधायक अंबा प्रसाद ने अवगत कराया कि बड़कागांव अंचल अंतर्गत थाना नंबर 136 एवं थाना नंबर 139 में स्थित निजी भूमि को जिला प्रशासन हजारीबाग के द्वारा जमीन खरीद बिक्री पर रोक लगाने संबंधी आदेश सब रजिस्ट्रार कार्यालय हजारीबाग को प्रेषित किया गया है। इस संबंध में अंचल कार्यालय बड़कागांव और ना ही संबंधित रैयतों को कोई सूचना है। ग्रामीण रैयत जब अपनी भूमि को किसी को केवाला करने के लिए इच्छुक हुए तब उन्हें यह बोलकर मना कर दिया गया की भूमि की खरीद बिक्री पर जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाया जा रहा है।
ग्रामीणों ने माननीय मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को आवेदन देकर रैयतो की जमीन खरीद बिक्री पर लगी रोक हटाने की मांग की है। आवेदन में उन्होंने बताया कि यह कदम एनटीपीसी एवं जिला प्रशासन के द्वारा मिली भगत से लोगों को परेशान करने के लिए किया गया है।
इस दौरान मुख्य रूप से सतीश नारायण दास, अशोक सिंह, संजय दास मौजूद थे।

