3 मार्च 2024 को एसएफसी मोटीया मजदूर संघ की छटा स्थापना दिवस एवं जनता दल यूनाइटेड मिलन समारोह का आयोजन स्वागतम मैरिज हॉल सहजानंद चौक हरमू में रखी गई ।
इस मिलन समारोह के खास वजह यह है मजदूर नेता संतोष कुमार सोनी अपने हजारों समर्थकों के साथ खाएंगे जदयू का दमन थामेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री खीरू महतो जी उपस्थित रहेंगे साथ ही साथ इस कार्यक्रम में हजारों लोग उपस्थित रहेंग।
