रांची की रहने वाली एक महिला शांति देवी ( बदला हुआ नाम), को उसके परिजन ने 22 फरवरी को पेट में छह जगह छुरा मार दिया था। छुरे के वार से उसका लीवर, डायफ्राम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। लीवर तीन जगह से क्षतिग्रस्त हुआ था वहीं छुरे के एक वार ने छाती और पेट के बीच के डायफ्राम को क्षतिग्रस्त करते हुए दिल की झिल्ली को भी नुकसान पहुंचाया था।

रिम्स आने के एक घंटे के अंदर मरीज का ऑपरेशन सर्जरी विभाग के प्रो (डा) डी के सिन्हा एवं डॉ विनय कुमार के मार्गदर्शन में डाo निशीथ एक्का, सह प्राध्यापक, डाo अभिनव रंजन, डाo सौम्या, डाo नाबू, डाo सौरव, डॉ सुप्रिया, डॉ शाशवत, डॉ अरुणव, डॉ प्रज्ञा, डॉ युवराज, डॉ पूनम की टीम ने किया। कई घंटे तक चली इस सर्जरी में रक्तसाव को रोककर क्षतिग्रस्त अंगों को ठीक किया गया। मरीज का सर्जरी ICU में इलाज चल रहा है और अभी मरीज खतरे से बाहर है।
