दर्जनों दिव्यांग थाली बजाकर राज्य भवन के मुख्य गेट के सामने किया प्रदर्शन

Spread the love

दर्जनों दिव्यांग शनिवार को 12 सूत्री  मा़ग को लेकर राजभवन के मुख्य गेट के सामने थाली बजाकर प्रदर्शन किया।

इस मौके पर दिव्यांग ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि शांति पूर्वक राजभवन गेट के सामने 100 दिनों से 12 सूत्री मांग को लेकर धरना पर बैठे थे.इस दौरान सरकार का  प्रतिनिधि और अधिकारी सूध लेने नही पहुंचे तब मजबूर होकर सोये हुई राज्यपाल और सरकार को थाली बजाने के लिए राजभवन के मुख्य गेट के सामने पहु़च गये . क्योंकि अभी तक सरकार नही जागी है.सरकार  ने चुनाव के समय में कहा था कि दिव्यांग लोगो को 25 सौ रूपये दिया जाएगा.लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ.अब आश्वासन वाले सरकार नही चलेगा।




दिव्यांग  शमशेर आलम राही ने कहा कि राज्य में सरकार द्वारा अबुवा आवास,पेंशन योजना, सरकारी नौकरी में आरक्षण नही मिल रहा है.दसतावेज में दिव्यांग लोगो के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण की छूट दी है.इसके बावजूद भी पढ़ें लिखे दिव्यांग लोगो को अभी तक कोई नौकरी नही मिली है और न ही विभिन्न तरह के प्रतिय़ोगिता परीक्षाओं में दिव्यांग के लिए आरक्षित सीट भी नही मिल पाता है.

ये मांगे है:-


दिव्यांग अधिनियम 2016  अधिनियम के तहत सभी  सरकारी विभागों में 5 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित किया जाए

-रोजगार,शिक्षा, चिकित्सा,और सरकारी विभागों में आरक्षण सुनिश्चित हो

–  तीन साल से रिक्त निशक्त आयोग का नियुक्त किया जाए।

-दिवयांग खिलाड़ी को सरकारी नियुक्तियां में प्राथमिकता दी जाए।

-सभी दिव्यांग को 2500 पेंशन दिया जाए।

– राज्य के सभी जिलों में दिव्यांग सहायता केंद्र खोला जाए।

-दिवयांग लोगों के लिए राज्य भर में आवासीय विद्यालय की स्थापना किया जाए।

Leave a Reply