प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत रांची के लाइट हाउस प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया. इस कड़ी में राजधानी के मौसीबाड़ी मैदान पंचमुखी मंदिर के नजदीक कुल-1008 आवासों का उद्घाटन किया गया. ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज के तहत 3डी वॉल्युमेट्रीक प्रीकस्ट विधि से 5.15 एकड़ में 7 इमारत बनाए गए है. 131 करोड़ की लागत से 18 महीनों में 1008 बनाए गए. हरेक फ्लैट 1बीएचके है जो 315 स्क्वायर फीट में बना है ।

10 लाभुकों को दी गई सांकेतिक चाभी:-
उद्घाटन के दौरान 10 लाभुकों को सांकेतिक रूप से फ्लैट की चाबी दी गई. लाभुकों में शोभा देवी, केशरी देवी, संजय कुमार कर्ण, मनोज कुमार वर्मा, राकेश कुमार दास, पूनम देवी, इंदू देवी, मुन्नी देवी, सबिता कुमारी और अजय कुमार ठाकुर के नाम शामिल हैं. लाभुकों ने घर मिलने की खुशी जताई और पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. उनका कहना था अभी तक सभी किराए के मकान में रहते थे, लेकिन अब उनका खुद का मकान होगा. रांची में कार्यक्रम के दौरान रांची सांसद संजय सेट, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, नगर प्रशासक अमित कुमार समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
