ओबीसी को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण मांग को लेकर रविवार को हरमु मैदान में पिछड़ा वर्ग एकता अधिकार मंच के छोटानागपुर प्रमंडलीय महासम्मेलन में हजारों ओबीसी जुटे हैं।

रैली में शामिल लोगो ने कहा कि केंद्रीय सरकार लोक सभा चुनाव में 17 सीट देने की मांग उठाई है.
राज्य में ओबीसी की जनसंख्या 52 प्रतिशत है.अधिक जनसंख्या होने के कारण ओबीसी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में पढ़-लिखकर बेरोजगार हो रहे हैं.इसलिए 2024 में झारखंड में जातिगणना कराया जाए.जिसकी जितना आरक्षण उसका उतना आरक्षण राज्य में लागु किया जाए. 14 प्रतिशत राज्य में ओबीसी लोगों को आरक्षण मिल रहा है.उसे बढ़ाकर 52 प्रतिशत किया जाए.राजनीतिक दलो में ओबीसी को भागीदार दिया जाना चाहिए।

गायक खेसारी लाल यादव के गानो से झुमे
बिहार के लोक कलाकार खेसारी लाल यादव ने प्रांतीय सम्मेलन में भोजपुरी गानो से लोगों को झुमाया।
