अनिश्चितकालीन धरने के आज 20 वे दिन सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि झारखंड क्रांतिकारियों की भूमि रही है और भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर शहीदे आजम भगत सिंह को दो गज जमीन न मिल पाना दुःखद है। सरकार आखिर प्रतिमा क्यूँ नहीं लगने देना चाहती यह सब हमारी समझ से परे है।आज युवाओं का इस तरीके से सड़कों पर उतरना यह दिखाता है कि झारखंड के युवाओं में भगत सिंह के प्रति कितना सम्मान है और वे चाहते हैं कि हर हाल में भगत सिंह की प्रतिमा लगे अगर सरकार प्रशासन नहीं जाएगी तो 23 मार्च भगत सिंह के शहादत दिवस पर एक और सहादत होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन होगी।
