झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के कई अभ्यर्थी मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे. अभ्यर्थी छात्र नेता मनोज यादव और इमाम सफी के नेतृत्व में मिलने पहुंचे. हालांकि सीएम से मुलाकात नहीं हो पाई. सभी अभ्यर्थी सीएम आवास के बाहर 2 घंटे तक खड़े रहे. इस बीच प्रशासन ने अभ्यर्थियों को धारा 144 और आचार संहिता लगने की बात कहीं. उन्हें वहां से जाने को कहा और भीड़ नहीं लगाने को कहा।
इस संबंध में इमाम सफी ने बताया कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट के परीक्षा केंद्र में दूसरे पाली में होने वाली परीक्षा में भारी गड़बड़ी हुई।

इमाम शफी ने बताया कि प्रश्न पत्र के बी सीरीज के कुल 22 प्रश्न को प्रश्न पत्र में रिपीट किया गया था. प्रश्न संख्या 1 से 8 तक के प्रश्न को दोबारा प्रश्न संख्या 50 से 57 में रिपीट किया गया था. उसी तरह प्रश्न संख्या 16 से 21 के प्रश्न को प्रश्न संख्या 65 से 70 में और प्रश्न संख्या 42 से 49 के प्रश्न को प्रश्न संख्या 92 से 100 के बीच दोबारा रिपीट किया गया था. यानी प्रश्न पत्र सेट बी में एक ही प्रश्न को बार-बार दोहरा दिया गया था. प्रश्न संख्या 8 के बाद 9 नहीं फिर से 8 नंबर ही दिया गया था और 9 नंबर गायब था. प्रश्न पत्र में इस सभी खामियों को बताते हुए इमाम ने परीक्षा को रद्द करने की मांग की।

बता दें कि बीते 17 मार्च को जेपीएससी की पीटी की परीक्षा ली गई थी. परीक्षा के दिन से ही पीटी की परीक्षा विवादों में है. कुछ विवाद तो शांत हुआ है. लेकिन अब नयी गड़बड़ी सामने आ गई है।
झारखंड लोक सेवा आयोग के सचिव अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि सारे का एसओपी तैयार है. बहुत जल्द आंसर की जारी किया जाएगा. आंसर की जारी करने के बाद अभ्यर्थियों से ऑबजेक्शन मांगा जाएगा. यदि कोई छात्र ऑबजेक्शन करता है तो एक्सपर्ट जांच करेंगे. उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।