ईडी द्वारा कार्रवाई में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसके बाद ही झामुमो कार्यकर्ताओं में उबाल देखने को मिला था लगातार धरना प्रदर्शन न्याय यात्रा निकाला जा रहा था। और अब ऐलान किया गया है कि जब तक उनके नेता जेल से बाहर नहीं आएंगे तब तक वह कोई पर्व त्यौहार नहीं मनाएंगे ।
झामुमो के केंद्रीय सचिव सह हजारीबाग के संयोजक संजीव बेदीया ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं को यह ऐलान किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के समर्थन में होली नहीं मनाएंगे।

उन्होंने ऐलान किया है की हर जोर जुलुम के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, हमारी पार्टी आंदोलनकारी की पार्टी है और संघर्ष पर ही हम आधारित हैं।
संजीव बेदिया ने बताया लोकसभा चुनाव में भाजपा को एक भी सीट नहीं जितने देंगे हम लोग पूरी चट्टानी एकता के साथ इंडिया गठबंधन 14 के 14 लोकसभा सीट में जीत दर्ज करेंगे और वही हेमंत सोरेन के लिए सबसे बड़ा उपहार होगा।
