होली के दिन 25 और 26 मार्च को जहां पूरा देश समेत झारखंड जश्न के महौल में डूबा हुआ था, वहीं कई घरों में मातम पसर गया. दरअसल झारखंड के अलग अलग जिले में घटना और दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई. जिनमें तीन लोगों की हत्या कर दी गई और 13 लोगों की दुघर्टना में मौत हो गई।

राज्यभर में घटना और दुर्घटना में 16 लोगों की हुई मौत:-
– पलामू जिले में होली की खुशियां मातम में बदल गई. 25 मार्च को होली के दौरान नदी में नहाने के क्रम में दो बच्चियों की डूब कर मौत हो गई. यह घटना पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कादल कुर्मी गांव में हुई।
– लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के रानीगंज साप्ताहिक बाजार में 25 मार्च की शाम आंधी बारिश के दौरान ग्रामीण बाजार शेड के ऊपर विशालकाय पेड़ शेड पर गिर गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई।
– जमशेदपुर जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र के गालूडीह-नरसिंहपुर सड़क के गुडरुबासा टर्निंग के पास 25 मार्च को सड़क हादसा में एक युवक की मौत हो गई।
– साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र में 25 मार्च को होली के रंग में भंग पड़ गया. मंगलहाट मलाहीटोला निवासी पांडव मंडल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
– पलामू जिले में 25 मार्च की रात एनएच-75 पर तेज़ रफ़्तार में दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई है.इस टक्कर में दो बाइक सवारों की मौत हो गई है।
– रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के वनांचल कोनकास्ट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में होली की देर रात (25 मार्च ) मजदूरों के दो गुटों के बीच आपस में लड़ाई हो गई जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई।
– पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में 26 मार्च की देर रात भाई ने अपने ही चचरे भाई की गोली मारने के बाद गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।
– गुमला जिले में एनएच 23 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर 26 मार्च की रात को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
– गोड्डा जिले भगैया गांव में होली खेलने के बाद स्नान करने गए दो युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. घटना 26 मार्च की दोपहर बाद की है।
– चाईबासा में होली (25 मार्च) के दिन डीजे बॉक्स के गिरने से छह साल के मासूम बच्चे की दबकर मौत हो गई।
– सिमडेगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के पिथरा पंचायत के अलग-अलग टोलियों में लोग होली की तैयारी में जुटे ही थे, कि एक जंगली सूअर ने हमला कर एक व्यक्ति की जान ले ली. यह घटना 26 मार्च को हुई।
– गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के परसा गांव में एक कुएं से 26 मार्च युवती की लाश मिली. जिसकी पहचान खुशबू कुमारी के रूप में हुई है।
