केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में सदर एस डीओ उत्कर्ष कुमार से कचहरी स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर सरहुल पूजा को धूमधाम एवं शांति पूर्वक मनाने को लेकर चर्चा किया गया केंद्रीय सरना समिति केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल शोभायात्रा में इस वर्ष 10 लाख से ज्यादा भीड़ जुटेंगे इस वर्ष 11 अप्रैल 2024 को सरहुल शोभा यात्रा एवं ईद का भी त्यौहार है जिसको देखते हुए जल्द ही केंद्रीय शांति समिति की बैठक करने की मांग किया है दोनों त्योहारों को आपसी भाईचारगी आपसी प्रेम सद्भावना एवं हर्षों उल्लास के साथ मनाया जाएगा एवं समिति के द्वारा निम्नलिखित मांग किया गया. 1. केंद्रीय शांति समिति की बैठक कराई जाए2. प्रत्येक सरना स्थल की साफ सफाई कराई जाए3. शोभा यात्रा के दिन जगह-जगह मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कराई जाए4. महिला एवं पुरुष सुरक्षा बलों की तैनाती किया जाए 5.शोभायात्रा के दिन निर्बाध बिजली की आपूर्ति किया जाए 6.सरहुल शोभा यात्रा के दिन शहर में छोटे बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित किया।7. सरहुल के दिन शराबबंदी किया जाए8. शोभायात्रा में चिकित्सा वाहन दिया जाए9. शोभायात्रा में जगह-जगह पानी की टैंकर की व्यवस्था की जाए ।
मौके पर केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का सहाय तिर्की विनय उरांव पंचम तिर्की विमल कच्छप बाना मुण्डा एवं अन्य लोग शामिल थे ।
