केंद्रीय सरना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग पारंपरिक वेशभूषा वाद्य यंत्र तीर धनुष के साथ समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 RTI बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची से निकलकर अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए मोरहाबादी मैदान तक पदयात्रा किया
मौके पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फुलचंद तिर्की ने आदिवासी दिवस के मौके पर कहा कि आदिवासियों पर चौतरफा हमला हो रहा है जिस तरह से मानिपुर मध्य प्रदेश हरियाणा के नूह में दंगा हुए जिसके खिलाफ आदिवासी दिवस के मौके पर आक्रोश रैली निकाली गई
उन्होंने कहा कि पूरे देश में आदिवासियों के साथ हत्या शोषण एवं अत्याचार बढ़ा है जिसको लेकर आदिवासी समाज काफी मर्माहत है मणिपुर मध्य प्रदेश हरियाणा में दंगा के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई उन्होंने कहा कि पूरे देश में आदिवासियों के साथ हो रहे शोषण एवं अत्याचार बढ़ा है जिसको लेकर आदिवासी समाज सजग है यदि भविष्य में ऐसी घटनाएं घटती है तो आदिवासी समाज ईट का जबाब पत्थर से देगी

मौके पर केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक भुवनेश्वर लोहार महासचिव संजय तिर्की अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव सत्यनारायण लकड़ा विमल कच्छप बना मुंडा विनय उरांव केंद्रीय महिला शाखा के अध्यक्ष निरा टोप्पो सहाय तिर्की नागिया टोप्पो मीरा कोराई झालो मुंडा सुमी मुंडा सखवरो उरांव निर्मल पहान पंचम तिर्की सहाय तिर्की बलकु उरांव एवं अन्य शामिल थे