पूर्व मंत्री योग्रेंद्र साव बुधवार को एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे. कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईडी के अधिकारियों के द्वारा पूछताछ शुरू कर दी गई है।

ईडी ऑफिस जाने से पहले योगेंद्र साव ने कहा सरकार आती जाती रहती है, लेकिन एजेंसियां अपना काम करती रहती है। उन्होंने ईडी को बताया निष्पक्ष और स्वतंत्र एजेंसी। और कहां की अगर ईडी जांच करें तो उनपर लगे सारे आरोप भी खत्म हो जाएंगे।
सीओ शशिभूषण के साथ अंबा प्रसाद और योगेंद्र साव की मिलीभगत की जांच कर रही ईडी:-
सीओ शशिभूषण का कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के पूरे परिवार से अच्छा संबंध रहा है. कई जमीनों पर कब्जे के लिए शशि भूषण ने अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र प्रसाद की मदद की थी. इसी वजह से अंबा के करीबी शशिभूषण के साथ साथ दूसरे करीबियों के यहां भी ईडी ने रेड किया था. शशिभूषण की भी 100 से अधिक संपत्तियों की जानकारी ईडी को मिली है. हजारीबाग में खासमहल की जमीन कब्जाने में तत्कालीन सीओ शशिभूषण सिंह के साथ अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव की मिलीभगत की जांच ईडी कर रही है।
