पिछले कुछ दिनों में रांची में अलग-अलग जगहों पर सेक्स रैकेट के खुलासे ने यह साबित कर दिया है कि शहर में जिस्म फरोशी का धंधा पूरी तरह से फैल चुका है. रांची के बरियातु, सदर और डेली मार्किट थाना क्षेत्र से एक दर्जन से ज्यादा युवक और युवतियों को जिस्मफरोशी के धंधे में सलिप्त होने के आरोप में पुलिस ने पकड़ा है. जिन युवकों की गिरफ़्तारी हुई है वह झारखंड के ही हैं लेकिन जिन लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा है वह बंगाल की हैं. सैक्स रैकेट में शामिल लड़कियों से हुई पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि बंगाल से लाइ गई लड़कियों को दलाल सिर्फ 500 रुपए में धंधा करवाते हैं और ये पैसा भी उन्हें एक बार में नहीं मिलता. 500 में डील फ़ाइनल होने के बाद लड़कियों को आधा पैसा देकर कस्टमर के पास भेजा जाता है. पूरा पैसा काम ख़त्म होने पर दिया जाता है.बता दें कि इस हफ्ते रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को सदर थाना क्षेत्र से 10 और बरियातू थाना क्षेत्र से 2 सेक्स वर्कर को कस्टमर के साथ पकड़ा था. छापेमारी के दौरान छह युवकों को भी पकड़ा गया था और कई अश्लील सामग्री भी पुलिस ने जब्त किए थे.वहीँ बुधवार को डेली मार्किट थाना क्षेत्र में भी सेक्स रैकेट का भंडा फोड़ हुआ था जिसमें 3 लड़कियों समेत NSUI का एक नेता भी पुलिस के हथ्थे चढ़ा था।
