पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया. इसे लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार भेजा जाना था. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 726 लीटर अवैध शराब बरामद किया हैं. शराब के अलावा पुलिस ने नाव और एक जेनरेटर भी बरामद है.इस मामले में पुलिस न एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

लोकसभा चुनाव से पहले भारी मात्रा में शराब की इस खेप की बरामदगी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. सूत्रों के अनुसार, शराब माफिया लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में इस शराब को खपाने के फिराक में था.पुलिस को आशंका है,कि इस धंधे में झारखंड, बिहार व पंजाब के कई माफिया शामिल हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
