पहली बार जेएमएम के केंद्रीय कार्यालय पहुंची कल्पना सोरेन

Spread the love

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन शनिवार को पहली बार जेएमएम के रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय पहुंची. उन्होंने 21 अप्रैल को धुर्वा के शहीद मैदान में होने वाले इंडिया गठबंधन के महारैली को लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कल्पना सोरेन ने कहा की आज कम समय होने के कारण ज्यादा बातें नही हो सकी. आज मुलाकात का मुख्य उद्देश्य 21 अप्रैल की महारैली में कार्यकर्ताओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही गई. बता दे इस बैठक में साथ जिलों
रांची, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, चतरा, सिमडेगा और लातेहार जिला के जिलाध्यक्ष पहुंचे थे. वही कार्यालय में अभिषेक कुमार पिंटू भी मौजूद थे।




कल्पना सोरेन ने कहा “हेमंत जी का जो सपना रहा था जिसे बीच में बाधित किया गया है उस चीज को उलगुलान के साथ में आगे बढ़कर पूरे राज्य को पूरे देश को बताएंगे को किस तरह केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. इन्होंने संविधान पद पर बैठे हुए हेमंत जी को और अरविंद केजरीवाल जी को जेल में डाला  है. ये उलगुलान है और इंडिया गठबंधन की रैली को कैसे मजबूती दी जाए इसपर आज बातें हुई ।

Leave a Reply