गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड़ रांची की ओर से खालसा सिरजना दिवस वैसाखी पर्व को मुख रखते हुए आज दिन रविवार को गुरुद्वारा साहिब मेन रोड़ रांची मे अमृतपान करवाया गया. जिसमे अमृतपान करवाने के लिए टाटा नगर से पांच पियारों का जत्था धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल जमशेदपुर के जाथेदार भाई जरनेल सिंह जी की अगुवाई मे रांची पहुंचा.जिसमे 17 प्राणियों ने अमृत की दात प्राप्त की.
जिसमे तरणवीर कौर, बलजीत सिंह, मनप्रीत कौर, अमनदीप सिंह, सरबजीत सिंह, गुंजनप्रीत कौर, दिलीप कौर, अमरजीत सिंह, चरणजीत कौर, नवनीत कौर, हरजिन्दर कौर, कुलवंत कौर, राजिंदर सिंह, विशाल सिंह, ममता कौर, दलजीत सिंह, सुखविंदर सिंह आदि शामिल थे।

गुरुद्वारा साहिब मेन रोड़ रांची के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी जी की ओर से सभी अमृतपान करने वालो को हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई दी गई ओर जानकारी दी गई की खालसा सिरजना दिवस वैसाखी पर्व 13 अप्रैल को गुरु नानक स्कूल पी पी कंपाउंड मे सुबह 10 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक बहुत ही श्रद्धा भावना के साथ मनाया जायेगा. जिसमे विशेष तोर पर हजूरी रागी जत्था भाई साहिब भाई दलबीर सिंह जी श्री दरबार साहिब अमृतसर वाले अपना प्रोग्राम देंगे. सभी को समेत परिवार प्रोग्राम मे आने के लिए अपील की गई है।
