अगले एक से तीन घंटे में झारखंड  के 20 जिलों में बारिश की चेतावनी

Spread the love

झारखंड में रविवार से मौसम ने करवट ली है. झारखंड के कई जिलों में बारिश और तूफान देखे गए. 12 अप्रैल तक इसी तरह के मौसम रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने सोमवार को येलो अलर्ट जारी किया है. जारी आंकड़ों के अनुसार अगले एक से तीन घंटे में रांची समेत झारखंड के 20 जिलों पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पलामु, रामगढ़, सराईकेला-खरसावां, सिमडेगा जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है। साथ में जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि.मी. प्रति घंटे तक भी देखी जा सकती है।

Leave a Reply