सीपीआई(एम) का तमाड में स्थाई कार्यालय खुला

Spread the love

तमाड प्रखंड मुख्यालय में सीपीआई (एम) की लोकल कमिटी के स्थाई कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने किया.  कार्यालय का उद्धाटन सीपीआई (एम) का लाल झंडा फहरा कर किया गया. इस मौके पर तमाड क्षेत्र के पार्टी सदस्यों समेत दर्जनों पार्टी समर्थक मौजूद थे. कार्यालय का उद्घाटन करते हुए राज्य सचिव ने कहा कि यह कार्यालय इस क्षेत्र के मेहनतकशों के आंदोलनों का जीवंत केंद्र के रूप में काम करेगा.उन्होने कहा कि पुरे झारखंड में यह धरती जमींदारों और ब्रिटिश शासकों के खिलाफ सदियों से मुंडा विद्रोह की गौरवशाली परंपरा को आगे बढाती आ रही है।

आजादी के बाद लाल झंडे के नेतृत्व में संघर्ष की इस विरासत को आगे बढाने का काम सीपीआई (एम) ने ही किया है. जिसके दौरान सैकड़ों किसानों और रैयतों ने महाजनी जूल्म और सामंती शोषण के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राण भी गंवाएं हैं. इस मौके पर बोलते हुए पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य और इस क्षेत्र के प्रभारी सुरेश मुंडा ने कहा कि यह कार्यालय 24+7 यानि 7 दिन 24 घंटे आम लोगों की सहायता के लिये उपलब्ध रहेगा.साथ ही इलाके के गरीब लोगों की समस्याओं को हल किए जाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के रांची जिला सचिव सुखनाथ लोहरा ने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतर जाएं क्योंकि अभी पार्टी का पहला लक्ष्य है केन्द्र में भाजपा को पराजित कर एक धर्मनिरपेक्ष और जन हितैषी लोकतांत्रिक सरकार का गठन करना.
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भागीदारी की. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता लोकल कमिटी के सचिव जेहरू लाल मुंडा ने की. मौके पर रामधन मछुआ, किसानसभा के जिला सचिव दिवाकर सिंह मुंडा, रंजीत मोदक, घासी राम मुंडा, मनबोध मुंडा, पुष्कर मुंडा, यदु गोपाल मुंडा,जनवादी महिला समिति की भवानी देवी और रीता स्वांशी समेत पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply