झारखंड हाईकोर्ट में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली प्रवास के दौरान अचानक गायब हो जाने की ख़बरें आने के बाद दायर हेवियस कोर्पस पर सुनवाई हुई. सोमवार की सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से याचिका खारिज करने की माँग की गई वहीं प्रार्थी की ओर से याचिका वापस लेने का आग्रह किया गया जिसके बाद कोर्ट ने याचिका वापस लेने का निर्देश दिया. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस रोंगोन मुखोपाध्याय और जस्टिस दीपक रौशन की बेंच में सुनवाई हुई. राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता पियूष चित्रेश ने पक्ष रखा. इस संबंध में हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने हेवियस कॉर्प्स दायर की थी।