जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र में सोमवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. जिसके बाद पत्थरबाजी की भी घटना हुई है. इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बड़कागांव सीएचसी में भर्ती कराया है.घायलों से पुलिस पूछताछ कर रही थी. साथ ही घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी है. पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

क्या है मामला:-
इस मामले में एक गुट के लोगों का आरोप है, कि उनकी बहन कूड़ा फेंकने के लिए बाहर निकली तो कुछ मनचलों ने सिटी बजाकर इशारा किया. इसके बाद हमलोग बाहर निकले और युवकों से जानकारी लेने का प्रयास किया. इस दौरान उल्टा वे लोग उग्र हो गए और मारपीट करने लगे. वहीं मामले में दूसरे गुट के युवकों का कहना है कि अंबा पोखर के पास पेड़ के नीचे हमलोग पबजी खेल रहे थे. इसी बीच लड़की के भाई ने पहुंचकर हम लोगों को यहां बैठने के लिए मना किया और मारपीट करने लगा।