ED ने ईडी रांची में पीएमएलए (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) के प्रावधानों के तहत पिछले दिनों की गई छापेमारी में अब तक 1 करोड़ 25 लाख रुपये कैश बरामदगी किए हैं जिसे एजेंसी ने जब्त कर लिया है. इसके साथ ही ED ने अलग अलग बैंक खातों में जमा 3. करोड़ 56 लाख रुपए जब्त करते हुए बैंक अकाउंट को फ्रिज कर दिया गया है. राँची के अलग अलग इलाकों में फर्जी दस्तावेज के सहारे की गई लैंड स्कैम की जाँच कर रही केंद्रीय जाँच एजेंसी ED ने पिछले दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. इस करवाई के बाद एजेंसी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह जानकारी दी है।

दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में ED ने इस सप्ताह कई ठिकानों पर रेड की थी. जिसके बाद JMM नेता अंतू तिर्की, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद को गिरफ्तार किया गया है. इस केस में बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानू प्रताप, मोहम्मद सद्दाम और अफसर अली को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।