उलगुलान रैली को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रमंडल स्तरीय बैठक संपन्न।

Spread the love

आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष और दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल संगठन निर्माण प्रभारी अजय भगत के अध्यक्षता में दक्षिणी छोटानागपुर परमाण्डलीय पदाधिकारियों की एक बैठक किया गया बैठक में 21तारीख को होने वाली इंडिया गठबंधन की उलगुलान रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गई साथ ही निर्देश दिया गया की उलगुलान रैली में आम आदमी पार्टी की सहभागिता बेहतर और दमदार हो इसके लिए सभी पदाधिकारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र चोबे, प्रदेश प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया प्रभारी सईद अख्तर,अशोक उरांव ,राजेश लिंडा,कविता देवी,मनोज पुनोरिया,आनंद प्रकाश,नरेंद्र कुमार,धर्मेंद्र प्रसाद,सलोनी तिर्की, नायका कश्यप,लीलावती उरांव, बिमला,गोपाल मुंडा,मेवा लकड़ा सहित अन्य परमंडल स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply