मई के पहले सप्ताह में चाईबासा आएंगे पीएम मोदी, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित..।

Spread the love

मई के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा आएंगे, पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।आपको बता दें कि चौथे चरण में 13 को चाईबासा सीटों पर वोटिंग होनी है, जानकारी के मुताबिक बीजेपी की प्रदेश कमेटी को केंद्रीय नेतृत्व से इस संबंध में निर्देश मिले हैं.

जानकारी के अनुसार, प्रदेश कमेटी ने चाईबासा के प्रमुख लोगों के साथ चुनावी सभा स्थल की तैयारी, किस तिथि को सभा का आयोजन किया जाना है आदि मुद्दों पर मंथन व चर्चा की।

केंद्रीय चुनाव की कुछ तारीखें भी भेजी जा चुकी हैं, अब पीएम मोदी अपनी उपलब्धता के अनुसार समय और तारीख तय करेंगे, जिसके बाद व सभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply