प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर चाईबासा पहुंचे और एक जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी रांची एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से उन्होंने बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर राजधानी की सड़कों पर दिखे.इस दौरान उन पर जमकर फूल बरसाए गए, पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया, प्रधानमंत्री के साथ सांसद और रांची से लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने हरमू रोड से रातू रोड तक रोड शो किया, इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी रातू रोड होते हुए राजभवन पहुंचे जहां रात्रि विश्राम के बाद वह पलामू और लोहरदगा के प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
