रांची से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने कहा है कि आज महिलाओं को सुरक्षा नहीं है. युवाओं के पास नौकरियां नहीं हैं, लेकिन अब लोग देख रहे हैं कि सच्चाई क्या है,जनता त्रस्त है, पढ़े-लिखे युवाओं के पास नौकरी नहीं है. महिलाओं को घर चलाने में दिक्कत हो रही है. कम से कम पैसा तो घर आ रहा है. महंगाई आसमान छू रही है. मोदी जी ने अच्छी मार्केटिंग की, बड़ी-बड़ी बातें की गईं, लेकिन प्रोडक्ट डिलीवर नहीं कर पाए. रांची की बात करें तो झारखंड राज्य बने 24 साल हो गये हैं. बीजेपी ने यहां 18 साल तक राज किया. इन वर्षों में रांची का उतना विकास नहीं हुआ, जितना होना चाहिए था. अगर मैं सांसद बना तो केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ काम करूंगा। पुल बनेगा तभी रांची का विकास हो पायेगा।
