लोकसभा चुनाव को लेकर 7 मई को राहुल गांधी का झारखंड दौरा. लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में बड़े नेताओं की जनसभाएं शुरू हो गई हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में बीजेपी के सीएम राज्य दौरा होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी शुक्रवार से दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आये थे. तीन सार्वजनिक बैठकों के साथ रोड शो भी किए गए और अब I.N.D.I.A. में गठबंधन के नेता राहुल गांधी 7 मई को राज्य का दौरा कर रहे हैं ,लोहरदगा खूंटी लोकसभा के लिए गुमला के सिसई में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही उसी दिन सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी की जनसभा भी प्रस्तावित है. इस विषय पर जानकारी देते हुए प्रभारी कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद ने बताया कि हमारे स्टार प्रचारक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 7 मई को रांची में जनसभा करने पहुंचेंगे।I.N.D.I.A गठबंधन झारखंड की सभी लोकसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रही है और जीतेगी भी।
