ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को जब ईडी ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके घरेलू सहायक जहांगीर आलम के घर पर छापेमारी की तो यहां नोटों का भंडार मिला, कुल 35.23 करोड़ रुपये बरामद हुए।
