नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित धुर्वा डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. यह हादसा शनिवार दोपहर को हुआ. जहां नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गये. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चों को बांध से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान दोनों बच्चे बांध में बने खतरे के निशान को पार कर गये. इसी दौरान दोनों बच्चे डूब गये. खबर लिखे जाने तक दोनों बच्चों का शव बरामद नहीं हो सका है।
