झारखंड के पहले चरण देश के चौथे चरण में चार लोकसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा।मतदान करने के लिए लोग सुबह-सुबह ही केंद्र पर पहुंच गए, लोगों का कहना है कि पहले मतदान फिर जलपान, मतदान कर्मी मतदान करने के लिए केंद्र के अंदर तक मतदान करने पहुंचे, लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह ।
इन चारों सीटों पर कुल 45 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में झारखंड के 64 लाख 58 हजार 36 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा.
चार लोकसभा सीटों के लिए 7,595 मतदान केंद्रों पर कल मतदान होगा, जिनमें से 639 केंद्र शहरी क्षेत्रों में और 6,956 केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं।
वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. शाम 5:00 बजे तक कतार में खड़े सभी मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे

गुमला:-
घाघरा थाना क्षेत्र में बुथ संख्या 262 पर दिव्यांग वोटर को मतदान के लिए गोद में उठाकर ले जाते पुलिसकर्मी।इस बुथ पर सुबह से ही वोटरों की लंबी लाइनें लगी है।वोटरों में काफी उत्साह है।

खूंटी:-
खूंटी लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने लाइन में खड़े होकर डाला वोट।

लोहरदगा:-
लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या- 14 लाख 27,018, जिसमें 7, लाख 7 हजार 402 पुरुष एवं 7 लाख 19 हजार 616 महिला मतदाता हैं. कांग्रेस के सुखदेव भगत, भाजपा के समीर उरांव निर्दलीय चमरा लिंडा सहित 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

झारखंड की चार सीटों पर 12 बजे तक हुआ इतना इतना प्रतिशत मतदान: –
झारखंड के चारों सीटों पर पूर्व 12:00 बजे तक 27.40 प्रतिशत मतदान हुआ।
सिंहभूम में 26.16 प्रतिशत
खूंटी में 29.14 प्रतिशत
लोहरदगा में 27.77 प्रतिशत
पलामू में 26.95 प्रतिशत