पहले मतदान फिर जलपान नारे के साथ चलाया गाय मतदाता जागरूकता अभियान।

Spread the love

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत धरोहर बैंक्वट हाल में इंडिया कल्ट फैशन वीक का आयोजन हुआ। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों  से आए हुए प्रतियोगियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया एव देश के विभिन्न हिस्सों से आए दर्शकों ने भी इसकी सोभा बढ़ाई और सभी ने एक मत से वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकर दुबे का पहले मतदान फिर जलपान का नारा को दोहराकर समर्थन किया।

शंकर दुबे ने बताया कि वोट देना हमारा लोकतांत्रिक एव संवैधानिक अधिकार है और हमारी जिम्मेवारी भी है और देश में नागरिकों को वोट करने से देश का लोकतंत्र मजबूत होता है और हमें पांच वर्षो में इस महापर्व के तहत प्रत्यासी और सरकार चुनने का अवसर मिलता है। अपने एक वोट के जरिए हम वीकसित समृद्ध और शक्तिशाली देश का निर्माण करने में सहायक हो सकते है।


इस अवसर पर समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी, डॉ सौरभ चौधरी, विक्की करमाली,शुभम कुमार गोप, कोशल पांडेय, अनमोल गुप्ता, पिया बर्मन,आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply