झारखंड में पहले चरण का चुनाव संपन्न, 63.14 प्रतिशत हुआ मतदान।

Spread the love

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज झारखंड की चार संसदीय सीटों खूंटी, लोहरदगा, पलामू और सिंहभूम पर मतदान होगा. इन चारों सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चली ।पहले चरण के चुनाव में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और तीन मौजूदा सांसदों (अर्जुन मुंडा, गीता कोड़ा और वीडी राम) और दो विधायकों (जोबा मांझी और चमरा लिंडा) की किस्मत दांव पर है. इन चारों सीटों पर कुल 45 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. इनमें 14 निर्दलीय और नौ महिला उम्मीदवार हैं।


झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है. लोकतंत्र के इस सबसे बड़े उत्सव में झारखंड के लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 56.42 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा खूंटी में 59.97 फीसदी, सिंहभूम में 57.62 फीसदी, लोहरदगा में 56.72 फीसदी और पलामू में 53.35 फीसदी मतदान हुआ।

Leave a Reply