बरहेट. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 140 बोतल देशी व विदेशी शराब बरामद की. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कुसमा बाजार में शंकर साह की किराना दुकान में छापेमारी की गयी तो पुलिस ने 10 बोतल गॉडफादर कैन बीयर 500 एमएल, 9 बोतल बीबीएफबी शक्तिमान 180 एमएल और ए 375 बरामद किया. स्टर्लिंग रिजर्व बी7 की एमएल बोतल बरामद।

शंकर साह (58) को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद शंकर की निशानदेही पर बरहेट बाजार में वीरेंद्र ठाकुर की दुकान पर छापेमारी की गयी, जहां से 120 बोतल बीबीएफबी शक्तिमान 180 एमएल देशी शराब बरामद की गयी. वीरेंद्र ठाकुर (48) को हिरासत में ले लिया गया. दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. मौके पर एएसआई जमील अंसारी, होम गार्ड गोपाल टुडू, खुदु मुर्मू, मंगल हांसदा, राजू मरांडी व अन्य मौजूद थे।