गलत तरीके से कमाया गया पैसा पाए जाने पर जेल जाना होगा: बाबूलाल मरांडी

Spread the love

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को राजमहल लोकसभा के पाकुड़ जिले में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के रहते कोई आदिवासियों, दलितों और ओबीसी का आरक्षण खत्म नहीं कर सकता. इंडी गठबंधन की दुकान बंद हो रही है। जनता उनके साथ खड़ी नहीं है, इसलिए झूठा प्रचार कर रहे हैं. उनकी साजिश को समझें. वे प्रधानमंत्री मोदी को हटाने की साजिश कर रहे हैं. पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्ट मंत्रियों, अफसरों और नेताओं पर कार्रवाई की है. वह जेल में है. आज इस लोकसभा क्षेत्र से दो-दो लोग जेल में हैं. राजमहल लोकसभा के बरहेट विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में बंद हैं।

आलमगीर आलम पर साधा निशाना:-

मरांडी ने कहा कि आईएएस पूजा सिंघल के घर से 20 करोड़ रुपये मिले थे. वह भी जेल में हैं. हाल ही में इस क्षेत्र के विधायक और सरकार में दूसरे सबसे बड़े मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर से 35 करोड़ रुपये मिले थे. ये आप सभी से लूटा गया पैसा है. यह चोरी का पैसा है. यह बालू, पत्थर, जमीन और कोयले से अवैध तरीके से कमाया गया पैसा है. ठेकेदारी में कमीशन से पैसा लिया जाता है. यह ब्लॉक से कमीशन के तौर पर लिया गया पैसा है. पैसा मनरेगा कमीशन का है. सैलरी है 1.5 लाख रुपये. वैसे, इतना पैसा कहां से आया? सैलरी के हिसाब से इतना पैसा 10 साल तो क्या जीवन भर में भी इकट्ठा नहीं हो पाएगा. यह पैसा राज्य की गरीब जनता का है. हम विश्वास दिलाते हैं कि एक-एक करके भ्रष्ट और दलाल अधिकारियों और दलाल नेताओं को जेल में डाला जाएगा।

Leave a Reply