इंजीनियरिंग छात्र आर्यन मरांडी की मौत के गुनहगार को देवघर पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

Spread the love

टाउन थाना क्षेत्र में इंजीनियरिंग के छात्र आर्यन मरांडी की मौत की गुत्थी देवघर पुलिस ने सुलझा ली. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक का नाम अभिषेक कुमार है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि पैसे का विवाद और लड़की से बात करने को लेकर दोस्ती के बीच हुई लड़ाई में इंजीनियरिंग के छात्र आर्यन मरांडी की मौत हुई थी. घटना के बाद एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अभिषेक कुमार नाम के युवक को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. युवक ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि लड़ाई के दौरान आर्यन तालाब में गिर गया था. वह नशे में था इसलिए डूबने से उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply