मुझे लगा मैंने एक नहीं 5 फिल्मों का निर्माण किया है – पंचकृति निर्माता हरिप्रिया भार्गव

Spread the love

जब आप कोई फिल्म देखने जाते हैं, तो आप ऐसे किरदारों से मिलते हैं जो एक कहानी का हिस्सा होते हैं । एक फिल्म अपने अंदर एक ही कहानी को समेटे रखती है ।

Trailer👇

ऊबोन विज़न प्राइवेट लिमिटेड की पेशकश ‘पंचकृति – फाइव एलिमेंट्स’ एक ऐसी फिल्म है जो एक नहीं, पांच – पांच कहानियां दर्शकों तक लायी है । ऐसी फिल्मों को एन्थोलॉजी फिल्म कहा जाता है पर भारत में इस श्रेणी की फिल्में बहुत कम आयी हैं ।


ऐसी अनूठी फिल्म के निर्माण प्रक्रिया के बारे में बताते हुए निर्माता हरिप्रिया भार्गव कहती हैं, “मुझे लगा मैंने एक नहीं पांच फिल्मों का निर्माण किया है ।पंचकृति में पांच अलग – अलग कहानियां हैं। हालांकि यह कहानियां एक ही सिरे से जुड़ी हुई हैं, पाँचों कहानियों को हमने एक के बाद एक शूट किया । इस वजह से पूरी टीम को ऐसा लगा मानो हमने एक नहीं, पांच फिल्में बनायी हों । ऐसी फिल्म का निर्माण करना आसान नहीं था पर इस पूरी प्रक्रिया में बहुत कुछ सीखने – समझने का मौका मिला । पंचकृति बनाने के बाद मुझे लगता है मैं किसी भी तरह की फिल्म बना सकती हूँ।


‘पंचकृति – फाइव एलिमेंट्स’ चंदेरी नाम के एक छोटे से शहर में शूट हुई है। यह शहर बुंदेलखंड ज़िले में आता है और अपने भव्य इतिहास की वजह से जाना जाता है। यह फिल्म चंदेरी की खूबसूरती और ऐसे कई पहलुओं को उजागर करती है जो इससे पहले कभी बड़े परदे पर दिखाई नहीं गयीं । फिल्म में मुख्या भूमिकाओं में बृजेन्द्र कला, पुरवा पराग और उमेश बाजपाई जैसे कई सशक्त कलाकार नज़र आएंगे।


फिल्म का वर्णन करते हुए हरिप्रिया कहती हैं, “हमने एक महिला – प्रधान फिल्म बनायी है जो उनसे जुड़े मुद्दों पर केंद्रित है । 5 कहानियां उन समस्याओं और मुश्किलों को उजागर करती हैं जिनसे हमारे देश की लड़कियों और औरतों को गुज़रना पड़ता है।

इस फिल्म के माध्यम से भारत के कुछ महत्पूर्ण अभियान, जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत, पर चर्चा की है और इनका महत्व दर्शाया है। सामाजिक मुद्दों पर रोशनी डालते हुए यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन भी करेगी।

पंचकृति – फाइव एलिमेंट्स में पिरोई गयी पाँचों कहानियां परिवरण, लैंगिक समानता, आध्यात्मिकता पर बहुत कुछ कहने का प्रयत्न करती है। फिल्म के निर्माताओं ने दर्शकों से राब्ता बनाने के लिए एक ख़ास स्कीम भी लायें है ।

बता दे किथिएटर में जा कर फिल्म देखने पर, हर सिनेमाघर में हर शो में लकी ड्रा के ज़रिये कई भाग्यशाली दर्शक आकर्षक इनाम जीत सकते हैं।

Leave a Reply