कैश घोटाले में गिरफ्तार झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम की रिमांड अवधि 3 दिन बढ़ा दी गई है। वहीं, भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार इरशाद अख्तर, तापस घोष और संजीत कुमार की रिमांड अवधि भी 3 दिन बढ़ा दी गई है.
कैश घोटाला मामले में गिरफ्तार संजीव लाल और जहांगीर आलम को शनिवार (18 मई) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। ईडी ने विशेष न्यायाधीश से पूछताछ के लिए दोनों की रिमांड मांगी थी. दूसरी ओर, ईडी अधिकारियों को भूमि घोटाला मामले में इरशाद अख्तर, तापस घोष और संजीत कुमार की रिमांड भी मिल गई है।
