झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार खत्म, 20 मई को 54 उम्मीदवारों की किस्मत होगी ईवीएम में होगी कैद

Spread the love

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण और झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. 20 मई को राज्य की तीन सीटों हजारीबाग, कोडरमा और चतरा पर वोट डाले जायेंगे. इन सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. शनिवार की शाम तक सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश की. अब प्रत्याशी केवल रविवार को ही घर-घर जनसंपर्क अभियान कर सकेंगे।

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और स्वच्छ तरीके से कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. तीन सीटों पर 54 उम्मीदवारों की किस्मत 20 मई को ईवीएम में कैद हो जाएगीइनमें सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार चतरा संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, हजारीबाग में 17 और कोडरमा में 15 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. वहीं, गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Leave a Reply