झारखंड में दूसरे चरण में 58 लाख मतदाता,54 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

Spread the love

झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 लोकसभा सीटों चतरा, कोडरमा और हजारीबाग के लिए 20 मई को मतदान होना है. तीनों लोकसभा की जनसंख्या मिलाकर 89 लाख 71 हजार 223 है। पांचवें चरण में झारखंड के कुल 58,23,721 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 29,93,581 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 28,30,085 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 55 है. जिसमें युवा मतदाताओं की संख्या 2,24,666 है. यानी 58 लाख मतदाता तीन लोकसभा क्षेत्रों के 54 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. कोडरमा की जनसंख्या सबसे अधिक 34,01,164 है। इनमें से 22,00,358 मतदाता हैं, जबकि सबसे कम 26,14,220 आबादी चतरा लोकसभा क्षेत्र में है. यहां कुल मतदाता 16,86,900 हैं. जबकि हज़ारीबाग़ में 19,35,784 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे. इन तीन लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत 7 जिले आते हैं. यहां 16 विधानसभा क्षेत्र भी हैं. सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार चतरा लोकसभा सीट से, 17 उम्मीदवार हजारीबाग सीट से और 15 उम्मीदवार कोडरमा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Leave a Reply