गिरिडीह सीट के निर्दलीय प्रत्याशी जयराम कुमार महतो ने करगली स्थित बिनोद बिहारी फुटबॉल ग्राउंड में रविवार को चुनावी सभा की. कहा कि नॉमिनेशन के दिन मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी की गयी थी.आज कोई अपने हक की बात करता है तो उस पर मुकदमा कर दिया जाता है. झारखंड में खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बने. बाहरी लोगों झारखंड के बाहर जाने को नहीं कह रहे हैं, पर झारखंड झारखंडियों का होना चाहिए. आगे कहा कि कोयला उत्पादन करने के बाद जमीन रैयत को वापस देना चाहिए, पर नहीं दिया गया. झारखंड की समस्याओं को संसद में उठाने के लिए मुझे जीत दिलाएं।
